सुधा बसोर ने किया नवोदय साहित्यिक मंच की पत्रिका नवोदय निर्झरिणी अंक-9 का विमोचन*



दिनांक 30/05/2023 दिन मंगलवार को सायं 5 बजे नवोदय साहित्यिक मंच पर ऑनलाइन होकर  कवयित्री, सुधा बसोर ने नवोदय साहित्यिक मंच की पत्रिका नवोदय निर्झरिणी अंक-9 के विमोचन को संपन्न किया। उन्होंने कहा पत्रिका का अलंकरण बहुत ही सुंदर है और संपादक मंडल का मेहनत व श्रम इस पत्रिका में दिखाई पड़ रही है। इस पत्रिका को जितनी बार भी पढ़ा जाए कम है। उन्होंने विमोचन का अवसर प्रदान करने के लिए मंच के संस्थापक डॉ. ओउम् प्रकाश मिश्र मधुब्रत जी और कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. कृष्ण कान्त मिश्र दोनों का आभार व्यक्त किया। तथा पत्रिका में सम्मिलित सभी रचनाकारों को बधाई प्रेषित किया। इस अवसर पर नवोदय साहित्यिक मंच के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पत्रिका के संपादक डॉ. कृष्ण कान्त मिश्र ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर विमोचनकर्त्री का हौसला आफजाई करते रहे। तथा साथ ही साथ मंच की उपाध्यक्षा/सह-संपादिका डॉ. पूर्णिमा पाण्डेय भी अपनी उपस्थिति देकर अपने टिप्पणी से साक्षी भाव व्यक्त किया। इसी क्रम में मंच के संस्थापक अध्यक्ष डॉ० ओउम् प्रकाश मिश्र मधुब्रत जी ने विमोचनकर्त्री सुधा जी के विमोचन में अपना स्नेहाशीष रूपी टिप्पणी प्रदान किया एवं उनको धन्यवाद ज्ञापित कर सभी सम्मिलित रचनाकारों को बधाई प्रेषित किया। मंच पर नियमित सहयोग करने वाली रचना पाण्डेय जी कार्यक्रम में उपस्थित रहकर हौसला बढ़ाई। डॉ. राजीव रंजन मिश्र जी, डॉ. प्रतिभा पाण्डेय और डॉ. प्रीती द्विवेदी भी विमोचनकर्त्री का हौसला बढ़ाते हुए लगातार टिप्पणियां करते रहे।

 इसके अलावा मंच पर अन्य रचनाकार शशिकला नायक, अंजू श्रीवास्तव, रीता गुलाटी, प्रदक्षिणा मिश्रा, दीप चन्द गुप्ता, स्वर्णलता सोन, अनुराधा प्रियदर्शिनी,रूप माला, गौतम सिंह अनजान आदि सुप्रसिद्ध कवि कवयित्री उपस्थित रहें। मंच के प्रमाणन अधिकारी व सुप्रसिद्ध छंदाचार्य डॉ.लवकुश तिवारी जी ने अपने अशीषरूपी टिप्पणियों  से कार्यक्रम को सफल बनाया और मंच के मीडिया अधीक्षक आ० सुधीर श्रीवास्तव जी ने सकारात्मक टिप्पणियों से विमोचनकर्त्री का उत्साहवर्धन किया। सुधा जी ने बड़े ही बेहतरीन तरीके से हर एक रचनाकार की रचनाओं को पढ़कर उसकी समीक्षा करते हुए कार्यक्रम को समाप्त की। तत्पश्चात सभी सम्मिलित रचनाकारों को नवोदय निर्झरिणी साक्षी सम्मान से सम्मानित किया गया।