नवाचार के संग चलो शिक्षा का संदेश बढ़ाएँ,
"
टेक्नोलॉजी और इनोवेशन से, अपने लक्ष्य को पाएँ ।
"
नवाचार एक महत्वपूर्ण शब्द है जिसका शाब्दिक अर्थ है- परिवर्तन । नवाचार शिक्षा के क्षेत्र में
एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । यह एक प्रक्रिया है जिसमे नए और आधुनिक विचार,
तकनीक और उपायों का उपयोग करके शिक्षा को नए आयाम तक पहुचाने का प्रयास क
जाता है । यह छात्रों और शिक्षकों केलिए एक मार्गदर्शन प्रणाली है जो संबोधित करती है की हम
शिक्षा को कैसे बेहतर और स्वर्णिम बना सकते है ।
शिक्षा प्रणाली में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बहुत से महत्वपूर्ण कदम उठाएँ है।
जिसमे सबसे महत्वपूर्ण है नई शिक्षा नीति 2020- इसमे डिजिटल शिक्षा, नवाचारी शिक्षण
विधियों को प्रोत्साहन, उन्नत अध्यापक प्रशिक्षण की सुविधा अभिनव शिक्षा संस्थानों का
निर्माण, रोजगार परक शिक्षा शिक्षा में खेलों को महत्व तथा छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित
करना जैसे महत्वपूर्ण कदम शामिल है ।
"
आज के दौर में शिक्षा के क्षेत्र मे नवाचार की क्रांति के रूप मे जो एक अति महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म
है वह है दीक्षा ( DIKSHA Digital Infrastructure for Knowledge SHAaring )
दीक्षा एक अनूठी पहल है जो शिक्षकों व छात्रों को केंद्र में रखते हुए एक लचीली डिजिटल
व्यवस्था प्रदान करती है। यह छात्रों शिक्षों के साथ-साथ अभिभावकों के लिए भी उपयोगी है।
दीक्षा पर हमें 18 भाषाओं में विभिन्न राज्यों के पाठ्यक्रमानुसार सभी कक्षाओं के ई-कंटेन्ट
उपलब्ध है । जिन्हें हम आसानी से क्यू-आर कोड स्कैन करके देख सकते है | दीक्षा के वर्चुअल
लैब के जरिए छात्र विज्ञान के प्रयोगों को घर पर ही करके सीख सकते है। साथ ही यहाँ पर
छात्र अभ्यास के साथ-साथ अपनी समझ का मूल्यांकन भी स्वयं कर सकते है । अभी हाल ही
में इसमें छोटे बच्चों के लिए जादुई पिटारा नामक ई-कंटेन्ट जोड़ा गया है स्मार्ट टी वी इंटरनेट, यूट्यूब, शैक्षिक ऐप्स, ई कंटेन्टस, मोबाईल, कार्टून, एनिमेशन, आडिओ
विडिओ इत्यादी । इसमे हम छात्रों के साथ मिलकर शून्य निवेश नवाचार के अंतर्गत कबाड़ में
पड़ी वस्तुओं से T. L. M. बना सकते है। अपने विद्यालय को प्रिन्ट रिच बना सकते है । हमें
ऐसे नवाचारों का प्रयोग करना होगा, जिससे प्रत्येक छात्र को सीखने के पर्याप्त अवसर मिल
सके ।
नवाचारी शिक्षण प्रणाली छात्रों को सोचने समस्याओं का समाधान करने सहज अवस्था मे
विचार करने और नवीनतम विज्ञान, योगिकी कला और सामाजिक विज्ञान में अद्यतन
रहने का अवसर प्रदान करती है। आज के युग में इसकी उपयोगिता और भी बढ़ जाती है
मे
क्योंकि दुनिया तेजी से बदल रही है और ऐसे माहौल में छात्रों में संकल्पना शक्ति,
रचनात्मकता, समस्या समाधान आदि गुण सीखने की आवश्यकता है ।
छात्र- शिक्षक मिलकर नई दिशा के संग,
लेते है उड़ान धरती से नए आविष्कारों के हम,
नई शिक्षा नीति के साथ नई सोच के संग,
लेते है निकाल सागर से ज्ञान के मोती हम ।
अनुसरना सिंह
( राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका )
बेसिक शिक्षा बस्ती