दिव्य दरबार के तीसरे दिन लगा भक्तो का भारी भीड़, कष्ट नि्वारण के साथ प्रेतात्मा से मिला मुक्ति


 नौतनवा / महराजगंज ( अनुरागलक्ष्य ) श्री बालाजी धाम हाँसी सेवा समिति, हिसार, हरियाणा के सौजन्य से तीन दिवसीय दिव्य दरबार के तीसरे दिन हजारों की संख्यां में लोगो ने पूज्य महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। दिव्य दरबार में श्री मेंहदीपुर बालाजी  के आशीर्वाद दुर्गेश जायसवाल ध्दारा पूजा कर कार्यक्रम की शुरुवात किया गया। पूर्व चेयर मैन गुड्डू खान की अर्जी स्वीकार किया। श्रीखान बाबा जी को हनुमानजी  का गदा भेट किया। बाबा जी पीठ ठोक कर आर्शीवाद दिये। पूज्य महाराज जी ने भीड़ से स्वयं नाम ले कर लोगो को बुलाया और समस्याओं से अवगत कराया।


पूज्य महाराज जी ने स्वयं ही लोगो को बताया के उनके परिवार पर किस प्रकार का कष्ट है। उस कष्ट का निवारण कैसे हो सकता है । श्री बालाजी धाम हंसी के महंत डॉक्टर दिनेश कुमार जी महाराज के चमत्कारी दिब्य दरबार के तीसरे दिन नौतनवा नगर के आसपास ग्रामीण व अन्य जिलो से लोग बड़ी संख्या में चमत्कारी दिव्य दरबार में शामिल हुए। काफी लोगों  अर्जी  बाबा ने स्वीकार किया । उनको मंच पर आमंत्रित कर उनकी समस्या का समाधान किया। चमत्कारी दिव्य दरबार में रात 1:00 बजे नौतनवा कस्बे की डॉ राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज में श्रद्धालु पीला वस्त्र बिछा कर जमीन पर लोगों को लेटाकर उनके कष्ट की समाप्ती के लिए मन्त्र का उच्चारण किये। भजन कीर्तन के साथ दिव्य दरबार की शुरुआत हुआ। महिलाएं पुरुषों प्रेत आत्माओं का साया था। चीख-पुकार शुरू कर दिए आधा घंटा तक प्रेत लीला चलता रहा। बाबाजी के भभूति के बाद शांत हो गया। दिव्य दरबार में भारी संख्या में भीड़ रहा आज अंतिम दिन दि्व्यदरबार समाप्त हो गया।